जालंधर नगर निगम में वार्ड वार्डबंदी के नक्शे हुए डिस्प्ले, आने वाले दो महीनों में चुनाव की आशा
जालंधर, 20 जून - जालंधर नगर निगम के चुनाव आने वाले दो महीनों के भीतर हो जाने की आशा है क्योंकि वार्डबंदी के नक्शे जलंधर नगर निगम में डिस्प्ले कर दिए गए हैं । इसके साथ ही ऑब्जेक्शन मांगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आम लोग अब नई वार्डबंदी पर एतराज व्यक्त कर सकते हैं। पता चला है कि करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आती कॉलोनी विर्क एनक्लेव ( जो वडाला चौक के निकट पड़ती है ) उसे इस बार वार्डबंदी की सीमा से बाहर रखा गया था परंतु मंत्री बलकार सिंह पास विर्क एनक्लेव निवासियों का एक ज्ञापन पहुंचा है जिसमें मांग की गई है कि विर्क एनक्लेव को निगम के वार्ड में शामिल किया जाए। यह कालोनी पहले 2012 से 2017 तक निगम के वार्ड 58 में रह चुकी है परंतु बाद में उसे निगम वार्ड से निकाल दिया गया ।माना जा रहा है कि विर्क एनक्लेव संबंधी संशोधन ऑब्जेक्शन मांगने की प्रक्रिया दौरान होने जा रहा है । इसके अलावा और भी कई वार्डों में बदलाव संभव हैं । नई वार्डबंदी तहत जालंधर निगम के 85 वार्ड बनाए गए हैं । आम लोग तथा नेतागण नक्शे देखने निगम पहुँचने लगे।