2021 विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलते ही जो घटनाएं हुई उनकी संख्या 12,000 थी- जे.पी. नड्डा
कोलकाता, 12 अगस्त - कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि जब PM मोदी ने बंगाल की तस्वीर हम सबके सामने रखी तो दीदी(ममता बनर्जी) गुस्सा गई और बोली इसका सबूत दिखा दीजिए। आप बताओ चुनाव में हिंसा हुई थी या नहीं, महिलाओं का बलात्कार हुआ या नहीं, परिवारों पर आक्रमण हुआ या नहीं। 2021 विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलते ही जो घटनाएं हुई उनकी संख्या 12,000 थी।