जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश
नई दिल्ली, 22 अगस्त- ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर स्कूल-कॉलेज तक बंद करने की तैयारी है. जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन तीन दिनों के दौरान स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टियां रहेंगी। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट वाली जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।