यमुनानगर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
यमुनानगर , 29 अगस्त - यमुनानगर में पहुंचे आज केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा के द्वारा गोल्ड जीतने पर उनको जहाँ बधाई दी तो वही यह भी कहा कि वैसे तो गोल्ड जीतने की खुशी है लेकिन पाकिस्तान से जीतने का मजा ही कुछ और है तो वही हरियाणा की धरती से कई खिलाड़ी उबर कर आ रहे हैं और केंद्र सरकार भी उन खिलाड़ियों को आगे लाने का हर प्रयास कर रही है और ऐसे में जो भी खिलाड़ी अब अपनी एकेडमिक के लिए काम करेगा और देश के लिए मेडल जीत कर लेगा उसे घर की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार हर खिलाड़ी को उसका खर्च तो देगी ही साथ ही जेब खर्च का भी सरकार बंदोबस्त करेगी