जिस देश के लोग भूखे सो रहे हों उस देश के विकास के बारे में बात करना ही गलत है- सीएम धामी
उत्तराखंड, 13 सितंबर - देहरादून में SDG अचीवर पुरस्कार समारोह-2023 कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "स्वामी विवेकानंद के गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी ने कहा था कि जिस देश के लोग भूखे सो रहे हों उस देश के विकास के बारे में बात करना ही गलत है। देश में लंबे समय से कई सरकारें आई, अपने-अपने स्तर पर सभी ने प्रयास किया होगा लेकिन 2014 के बाद से सरकार ने काम करना प्रारंभ किया। ये सरकार केवल और केवल गरीबों को समर्पित सरकार रही है। सरकार की सारी योजनाएं गरीबों के आवश्यकताओं के अनुरूप रही। एक समय था जब योजनाएं बनती थी कि इन योजनाओं से किनको लाभ पहुंचाना है। योजनाएं कुछ समूह के लाभ के लिए बनती थी।"