लिप और आप का पुलिस को 24 घंटो का अल्टीमेटम 

लुधियाना,19 फरवरी - (परमिन्दर सिंह आहूजा) - बीते दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लोक इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस और कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट को लेकर लोक इंसाफ़ पार्टी और आम आदमी पार्टी ने पुलिस को 24 घंटो का अल्टीमेटम दिया है। 24 घंटे के अंदर कार्यवाही न होने पर आप और लिप द्वारा विरोधी पक्ष को साथ लेकर पुलिस कमिश्नर के दफ़्तर के बाहर 20 फरवरी को धरना दिया जायेगा। वहीं आईपीएस सुरिन्दर लांबा इस मामले की जांच करेंगे। 

#लिप
#आप
#पुलिस
#अल्टीमेटम