पाक ने उरी में खोला नया मोर्चा, नागरिकों को बनाया निशाना

श्रीनगर, 24 मई - पिछले कई दिनों से संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान ने अब उत्तरी कश्मीर में गोलीबारी शुरू कर दी है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को पाकिस्तान ने बारमूला ज़िले के उरी सेक्टर में आम लोगों और सेना की चौंकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। पिछले एक महीने के दौरान पाकिस्तान की तरफ से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर गोलीबारी और मोर्टार दागे जा रहे हैं, जिस में दर्जन के करीब आम लोग और कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि 40 से अधिक घायल हुए हैं। इस समय के दौरान कश्मीर में सरहद पर शांति बनी हुई थी। अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी बीती रात को करीब 11.30 बजे शुरू हुई, जोकि 2.00 बजे तक जारी रहे। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।