पेस-वारेला नोक्सविले क्वार्टर फाइनल में हारे

टेनिसी, 9 नवंबर (वार्ता) : शीर्ष वरीय भारत के लिएंडर पेस और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रीयेस वारेला को 75 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले नोक्सविले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा है। पेस-मिगुएल की जोड़ी को अमरीका के एलेक्स लॉसन और जैकसन विदथ्रो के हाथों लगातार सेटों में 3-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 58 मिनट तक चले मैच में एलेक्स-जैकसन ने 75 फीसदी अंक जीते। उन्हें पहले सर्व पर 75 फीसदी अंक मिले। अमरीकी जोड़ी ने छह में से पांच ब्रेक अंक बचाये जबकि छह में से तीन ब्रेक अंक भुनाये। वहीं पेस-वारेला की जोड़ी ने 71 फीसदी अंक जीते और दूसरे सर्व पर 47 फीसदी अंक बटोरे। भारतीय जोड़ी ने छह में से तीन ब्रेक अंक बचाये और छह में से एक बार ही ब्रेक का मौका भुना सके।

#हारे