आस्ट्रेलिया का पाक में खेलने से इनकार

कराची/मेलबर्न, 10 फरवरी (भाषा/वार्ता) : ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा करणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दोनों देशों के बीच आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करेगा। पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो मैच पाकिस्तान में खेलने का निमंत्रण दिया था जिससे वे देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी सुनिश्चित कर सके। श्रीलंकाई टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में खेलने से इनकार करती रही हैं। पाकिस्तान ने पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान सुपर लीग के दो सत्र के फाइनल के साथ देश में विश्व एकादश, श्रीलंका और वैस्टइंडीज की टीमों के खिलाफ मैचों का आयोजन किया। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा करणों से 1998 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया गया है। पांच मैचों की यह श्रृंखला 22 मार्च से 31 मार्च तक शारजाह, अबुधाबी और दुबई में खेली जाएगी।