रावी का जलस्तर बढ़ने से पलटून पुल टूटा

बटाला, 11 फरवरी (वनीत गोयल) : डेरा बाबा नानक क्षेत्र से गुजरने वाले दरिया-रावी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन द्वारा अस्थाई तौर पर बनाए पलटून पुल का अगला हिस्सा पानी में बह गया है, जिस कारण दरिया-रावी से उस पार पड़ते आधा दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क देश से टूट गया है। जानकारी देते गांव घनिए के बेट के सरपंच सर्बजीत सिंह सब्बा ने बताया कि गत दिवस जलस्तर बढ़ने के कारण पलटून पुल के दोनों तरफ के अगले हिस्सो पानी की भेंट चढ़ गए हैं, जिसके चलते पुल पर आवाजाही ठप हो गई है और मजबूरी में लेगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।