जैतों शहर के लोगों ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

जैतों,16 फरवरी - (गुरचरण सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - जम्मू -कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को शहर की अलग-अलग सामाजिक संगठनों के नेताओं, वर्करों और लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद  लोगों द्वारा सीआरपीएफ के शहीद जवान अमर रहे के नारों से पूरा आसमान गूंज उठा। इन लोगों ने पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त नारेबाजी करते अपना आक्रोश भी दिखाया। माता अमर कौर आंखों का अस्पताल चैना रोड जैतों के इंचार्ज संत ऋषि राम, मानव कल्याण समिति के नेता प्रो. तरसेम नरूला, डीएसपी कुलदीप सिंह सोही, काऊंसलर डॉ. बलविन्दर सिंह, भारत विकास परिषद जैतों के पीआरओ प्रितपाल सिंह रैडरोज वाले, भाजपा नेता राम रत्न जिन्दल, कांग्रेसी नेता सुरजीत सिंह बाबा, नरेश सेठी, अशोक जिन्दल, मुकेश गोयल, प्रवीण जिन्दल और लवलीन कोचर आदि शहरवासियों ने कहा कि शहीद हुए जवानों की कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।