क्रूड ऑयल सुधरा : पेट्रोल, डीजल और बढ़े

नई दिल्ली, 10 मार्च (एजेंसी): बीते सप्ताह आई 2.63 प्रतिशत लुढ़कने के बाद निवेशकों की लिवाली का हल्का-फुल्का समर्थन मिलने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान क्रूड ऑयल 0.57 प्रतिशत सुधर गया। इस वजह से आलोच्य सप्ताह में तेल विपणनकर्ता कम्पनियों (ओएमसीज) ने चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 36 से 38 पैसे तथा डीजल के दाम में 27 से 29 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि की। हालांकि समीक्षागत सप्ताह के मध्य के बाद से डीजल की कीमत वृद्धि न केवल रुक गई बल्कि सप्ताहांत में इसमें कमी भी आई। समीक्षागत सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 0.32 डॉलर या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 56.07 डॉलर प्रति बैरल हो गई। बीते सप्ताह यह 1.51 डॉलर या 2.63 प्रतिशत लुढ़क गया था। बहरहाल, समीक्षागत सप्ताह के आरम्भिक दिन राजधानी दिल्ली में पेट्रोल गत सप्ताहांत के बंद स्तर की तुलना में 13 पैसे की तेजी लेकर 72.07 रुपए पर खुला। इसके अगले दिन इसकी कीमत 10 पैसे और तेज होकर 72.17 रुपए हो गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान पेट्रोल की खुदरा कीमत में कुल 37 पैसे या 0.51 प्रतिशत तेज होकर सप्ताहांत में 72.31 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल की तरह ही राजधानी में एक सप्ताह पूर्व के बंद स्तर की तुलना में आलोच्य सप्ताह के आरम्भिक कारोबारी दिन डीजल की कीमत 14 पैसे की तेजी लेकर 67.41 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर खुली। इसके अगले दिन यह कीमत 13 पैसे और तेज होकर 67.54 रुपए हो गई। समीक्षागत सप्ताह के दौरान डीजल कुल 27 पैसे या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 67.54 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। गौरतलब तथ्य यह है कि सप्ताह मध्य के बाद से डीजल की कीमत वृद्धि न केवल रुक गई बल्कि सप्ताहांत में इसमें 10 पैसे की नरमी भी आई। इसी प्रकार, आलोच्य सप्ताह के दौरान मुम्बई में पेट्रोल 37 पैसे या 0.47 प्रतिशत तेज होकर 77.94 रुपए हो गया। डीजल 70.76 रुपए पर 29 पैसे या 0.41 प्रतिशत तेज हुआ। कोलकाता में पेट्रोल 36 पैसे या 0.48 प्रतिशत तेज होकर 74.39 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। डीजल 69.33 रुपए पर 27 पैसे या 0.39 प्रतिशत बढ़ा। चारों महानगरों में चेन्नई में पेट्रोल सबसे अधिक 38 पैसे या 0.50 प्रतिशत तेज होकर 75.09 रुपए पर जा पहुंचा। इसके समर्थन में डीजल भी 71.38 रुपए पर 29 पैसे या 0.40 प्रतिशत तेज हुआ। ओपेक द्वारा क्रूड ऑयल के उत्पादन में की गई कटौती का असर अब दिखने लगा है। आलोच्य सप्ताह के दौरान निवेशकों की हल्की-फुल्की लिवाली से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.32 डॉलर या 0.57 प्रतिशत सुधरकर 56.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बीते सप्ताह यह 1.51 डॉलर या 2.63 प्रतिशत लुढ़़क गया था।