सोमालिया : रेस्टोरेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में धमाका, 11 की मौत
मोगादिशू, 28 मार्च - सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में आज एक गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ। जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत तथा कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह धमाका हॉटल वेहेलिये के पास एक रेस्टोरेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में हुआ।
#सोमालिया
# गाड़ी
# धमाका
# मौत