जगमीत सिंह बराड़ के आवास पहुंचे प्रकाश सिंह बादल

श्री मुक्तसर साहिब,19 अप्रैल - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पूर्व लोकसभा मैंबर जगमीत सिंह बराड़ के श्री मुक्तसर साहिब में स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पहुंच चुके हैं। कुछ समय बाद ही समागम के दौरान जगमीत सिंह बराड़ आज प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल उनके अकाली दल में शामिल होने का ऐलान करेंगे। बराड़ के समर्थकों का जलसा उनके घर में उमड़ा हुआ है। इस मौके पर पूर्व विधायक रिपजीत सिंह बराड़ और अन्य नेता भी अकाली दल में शामिल होंगे। 

#जगमीत सिंह बराड़
# आवास
#पहुंचे
#प्रकाश सिंह बादल