इटली में गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना लोगों के लिए बन रहा काल

मिलान (इटली), 20 अप्रैल (इन्द्रजीत सिंह लुगाणा): पूरी दुनिया में गाड़ी चलाते समय ड्राईवर द्वारा फोन का प्रयोग करना आम बात है भले ही सब देशों के ट्रैफिक नियम गाड़ी चलाते समय फोन प्रयोग करने की अनुमति नहीं देते परन्तु इसके बावजूद भी ड्राईवर फोन का प्रयोग करने से गुरेज नहीं करते। इटली में भी गाड़ी चलाते समय ड्राईवर द्वारा फोन के प्रयोग के कारण दुर्घटनाओं की संख्या निरन्तर बढ़ रही है जिसके मद्देनज़र इटली के परिवहन मंत्री मोबाइल फोन के प्रयोग को पूर्ण बंद करने हेतु प्रयासरत है। इस कार्रवाई के अन्तर्गत ही इटली के हाईवे कोडों में बड़े परिवर्तन किए जा रहे हैं जिनके अनुसार यदि कोई व्यक्ति गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग करता आरोपी पाया जाता है तो 1700 यूरो के जुर्माने के साथ उसका लाइसैंस एक सप्ताह से 2 महीने तक स्थगित हो सकता है और भविष्य में यदि वही व्यक्ति ऐसा उल्लंघन दोबारा करता है तो 2588 यूरो के जुर्माने के साथ-साथ उसका लाइसैंस 3 महीने तक स्थगित हो सकता है। गौरतलब है कि हाईवे कोडों का यह प्रस्ताव मई दौरान संसद में पारित हो जाएगा।