कैप्टन आज ट्वीटर पर देंगे लोगों के प्रश्नों का उत्तर

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान): लोकसभा चुनावों के चलते वोटरों तक पहुंच बनाने हेतु जहां प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपने तरीके से कार्य कर रही है वहीं मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह द्वारा राज्य के लोगों से सम्पर्क बनाने हेतु ‘ट्वीटर हैंडल’ का सहारा लिया जा रहा है। कैप्टन ने टवीट करके लोगों को शिकायतें एवं प्रश्न भेजने हेतु कहा है। इस सम्बन्धी प्राप्त जानकारी अनुसार कैप्टन आज लोगों द्वारा पूछे प्रश्नों का उत्तर टविटर पर ही देंगे। कैप्टन ने इस सम्बन्ध में यह टवीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘पंजाब के पहले टवीटर चौपाल के जरिए मैं आपके तक पहुंचागा, आप अपने प्रश्नों के साथ हैशटैग’ ‘कैप्टन की चौपाल’ पर मुझे टवीट कर सकते हो। उन्होंने लिखा कि मैं आज आपके प्रश्नों एवं शिकायतों का जवाब दूंगा क्योंकि मैं नए जमाने की तकनीक का प्रयोग करते हुए पुराने जमाने के विभिन्न मुद्दों का हल करता हूं।’ कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के निकटस्थों अनुसार वह अपनी व्यस्तताओं भरी जिंदगी में से सोशल मीडिया हेतु समय रोजाना निकाल लेते हैं। इससे पहले कैप्टन स्वयं भी बता चुके हैं कि वह हर रोज एक घंटा टवीटर को समय देते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने टवीटर हैंडल से टवीट करके इस इलैक्ट्रोनिक चौपाल बारे जानकारी देते हुए लोगों को अपनी शिकायतें एवं प्रश्न पूछने की अपील की है।