आप कैसी दोस्त हैं ?

मनोविदो का मानना है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का अंदाजा उसकी अपनी उपलब्धियों, रहन-सहन, व्यवहार, संस्कार के अलावा उसकी दोस्ती कैसे लोगों से है, से लगाया जा सकता है। क्या आपको पता है कि आपकी दोस्ती आपके व्यवहार का ही नहीं आपके व्यक्तित्व का भी खुलासा करती है? जीवन में सफलता के लिए अच्छे लोगों से दोस्ती होना बहुत जरूरी है, दूसरे अन्य रिश्तों की तरह दोस्ती का भी रिश्ता महत्वपूर्ण होता है। आपके दोस्त अच्छे हों, इसके लिए जरूरी है कि आप भी दूसरों की अच्छी दोस्त हों। आप कैसी दोस्त हैं? इसे परखने के लिए हम आपसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं, इन सवालों की रोशनी में अपने आपको परख कर देखें।
1. किसी से दोस्ती करने का आपका आधार क्या है?
क- उसकी आर्थिक हैसियत।
ख- व्यक्तिगत गुण।
ग- उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा।
2. दोस्ती के लिए आप अपना बहुत कुछ कुर्बान करने में यकीन करती हैं-
क- हां, ऐसा ही है।
ख- ये सिर्फ  कहने की बातें हैं।
ग- जरूरत पड़े तो ऐसा कर भी सकती हूं।
3- भविष्य में अगर आप बहुत सारा पैसा कमाकर अमीर बन जाती हैं तो-
क- अपनी हैसियत वाले लोगों से ही दोस्ती बनायेंगी।
ख- दोस्ती और पैसे का क्या लेना देना, दोस्त तो पुराने ही होंगे।
ग- दोस्ती तो बनी रहेगी, लेकिन थोड़ी दूरी के साथ।
4. अगर आपकी दोस्त ऊंचे पद पर आसीन हो जाती है तो-
क- आप उसके पद का लाभ उठाना चाहेंगी।
ख- उससे आपको ईर्ष्या होगी।
ग- उस पर गर्व करेंगी।
5- अगर आपकी दोस्त आपके साथ विश्वासघात करती है तो-
क- आप उससे अपने रिश्ते पूरी तरह तोड़ लेंगी।
ख- असलियत का पता लगायेंगी और धैर्य के साथ निर्णय लेंगी।
ग- विश्वासघात का बदला लेंगी।
निष्कर्ष- कहा जाता है दोस्ती की कोई कसौटी नहीं होती। इस क्विज में दोस्ती के आकलन के लिए हमने जो कसौटियां पेश की है, उनमें प्रत्येक कसौटी के साथ तीन विकल्प दिये गये हैं। हर विकल्प के लिए अलग-अलग नंबर दिये गये हैं। 
क- अगर आपके हासिल अंक 22 से 25 के बीच में है तो समझ लें कि आप में दोस्ती के बेहतरीन गुण हैं। 
ख- यदि आपके हासिल अंक 18 से 20 के बीच है तो आपसे दोस्ती की जा सकती है।
ग- लेकिन अगर आपके अंक 15 से भी कम है तो आपको अपने स्वभाव की समीक्षा करनी होगी और दूसरों से अच्छी दोस्ती करने के लिए अपने में कुछ बदलाव लाने होंगे। -इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 

प्रस्तुति-पिंकी अरोड़ा