अमरनाथ यात्रा से पहले सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाई

जम्मू, 5 मई (भाषा) : अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक यात्रा से पहले जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के आस-पास सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 46 दिनों की यह यात्रा अनंतनाग ज़िले के पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गंदेरबल ज़िले के छोटे बालटाल मार्ग से एक जुलाई को शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन यानि 15 अगस्त को इसका समापन होगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की यहां हुई एक संयुक्त बैठक में यात्रा के सिलसिले में आईबी, एलओसी एवं राजमार्ग सहित आंतरिक इलाकों में सुरक्षा के विस्तृत उपायों पर चर्चा की गई।