जैतों और रोड़ीकपूरा में सोने के गहने और लाखों की नगदी लेकर फरार हुए चोर

जैतों, 01 जून - (गुरचरन सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - सब डिविजन जैतों के दो गांव - कोठे माहला सिंह वाला और रोड़ीकपूरा के तीन घरों से चोर 25 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी और 2 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी चोरी कर ले जाने में कामयाब हो गए हैं। लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है, क्योंकि पुलिस की धीमी कार्यगुजारी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए है। कोठे माहला सिंह के सरपंच जश्नप्रीत कौर के पति सिकन्दर सिंह और पूर्व सरपंच बेअंत सिंह बाघा ने बताया है कि बीती रात को चोरों द्वारा दो घरों में घुसकर लाखों रुपए का सोना और चांदी का सामान और नगदी चोरी कर ले गए। उन्होंने  बताया है कि राज सिंह का परिवार प्रांगण में कूलर लगाकर सोया हुआ था कि चोर घर की दीवार से प्रांगण में घुसने के बाद घर की रसोई के दरवाजे को खोलकर घर के तीन कमरों में रखी अलमारियों और पेटियों को खंगालने के दौरान 14 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी और एक लाख रुपए के करीब नगदी ले गए हैं। दूसरी चोरी की वारदात उक्त कोठियां के बलदेव सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि बीती रात को वह और उसका परिवार घर के पीछे प्रांगण में सोया हुआ था जबकि उसका पुत्र एक कमरे में सो रहा था कि चोर घर की चारदीवारी से घर के अंदर आते एक दरवाजे को किसी चीज के साथ बाहर को खींचा और अंदर से लगी चिटकनी टूटने पर चोर कमरे में दाखिल हुए कमरों में रखी पेटियों, अलमारियों की बारीकी से तलाशी लेने के बाद एक संदूक को उठाकर अपने साथ ले गए और घर के पास एक खेत में फेंककर फरार हो गए। पारिवारिक मैंबर के मुताबिक, चोर तीन तोले सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपए की नगदी अपने साथ ले गए, जबकि अपनी लाठी को चोर घर में ही छोड़ गए हैं।