श्री हरिमंदिर साहिब पर हुए हमले को लेकर संसद में मांगी जाये माफी - बडूंगर

पटियाला, 06 जून - (अमनदीप सिंह) - श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बाद एसजीपीसी के पूर्व प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने भी देश की संसद में भारत सरकार की ओर से 6 जून को श्री हरिमंदिर साहिब पर हुए हमले को लेकर माफी मांगने के लिए कहा। बडूंगर ने कहा कि जिस तरह कामागाटामारू घटना के लिए कैनेडा सरकार ने माफी मांगी थी, उसी तरह जलियांवाला बाग के लिए इंग्लैंड की प्रधानमंत्री ने भी अफसोस जताया था। इसी तरह भारत की पार्लियामेंट को भी साका नीला तारा पर माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि सिखों ने देश की आजादी में अहम योगदान डाला  और हर लड़ाई में आगे रहे।