कुत्तों के बच्चों को 8वीं मंज़िल से फैंक कर मारने वाला नागरिक गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 12 जून - गुरूग्राम पुलिस ने एमरालड अस्टेट में 8वीं मंज़िल पर स्थित अपने फ्लैट से कुत्ते के दो बच्चों को फैंक कर उनको मारने के दोष में इराक के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 'उम्मीद फॉर एनिमल फाउंडेशन' के संस्थापक ने गुरूग्राम पुलिस के कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी थी। आरोपी की पहचान इराक निवासी 31 वर्षीय सैफ अशर अब्दुल हुसैन के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। 

#कुत्तों
# बच्चों
# 8वीं मंज़िल
#फैंक
#नागरिक
#गिरफ्तार