डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू के कत्ल की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से कराई जाये - चीमा

संगरूर, 26 जून - (धीरज पशोरिया) - अति सुरक्षा वाली नाभा जेल में डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू के हुए कत्ल सम्बन्धित विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस मामले में जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से कराई जाये। उन्होंने कहा कि ऐसीं घटनाओं की जांच के लिए अक्सर विशेष जांच टीमें बनाईं जातीं हैं परन्तु जांच लम्बी होने के कारण सबूत नष्ट हो जाते हैं। इस कारण जेल में घटित हुए इस कत्ल कांड की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में तुरंत शुरू कराई जाये। उन्होंने कहा कि यह कत्ल एक साजिश के अधीन कराया गया है, क्योंकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी कराने वाले उन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्होंने अपने राजसी हितों के लिए यह सब कुछ कराया था।