अनंतनाग में एक जीवित आतंकी काबू, 1 का शव बरामद

श्रीनगर, 27 जून - दक्षिण कश्मीर के जिले अनंतनाग में एक आतंकी का शव बरामद किया गया है जबकि एक आतंकी को जीवित पकड़ा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अदिल अहमद के रूप में  हुई है जबकि जीवित पकड़े आतंकी की पहचान होनी बाकी है। सुरक्षाबलों की ओर से आतंकी से पूछताछ जारी है।

#अनंतनाग
#जीवित
#आतंकी
# काबू
# शव
#बरामद