प्रियंका गांधी वाड्रा ने की कॉग्रेस की हार की समीक्षा ,15 जुलाई से पहले आएगी रिपोर्ट

लखनऊ 08 जुलाई -लोकसभा चुनाव में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने भीतरघात की जानकारी के लिए जो अनुशासन समिति बनाई थी, उसे 35 लोकसभा क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं। इनमें ज्यादातर शिकायतें पूर्वांचल से हैं। सूत्र बताते हैं कि पूर्वांचल से जहां 25 लोकसभा क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं, तो पश्चिमांचल से इनकी संख्या महज 10 है। अब अनुशासन समिति इन शिकायतों के परीक्षण के लिए लोकसभा क्षेत्रों में जाएगी और शिकायतों की पड़ताल करेगी। समिति परीक्षण के बाद 15 जुलाई से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को रिपोर्ट सौंप सकती है। प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रत्याशियों के साथ बैठक करके चुनाव में हार की वजहें तलाशने की कोशिश की थी उस दौरान कई लोगों के फीडबैक इस तरफ इशारा कर रहे थे कि पार्टी में हुए भीतरघात की वजह से भी कांग्रेस को चुनाव में काफी नुकसान हुआ। इसके बाद कांग्रेस की सभी जिला और शहर इकाइयों को भंग करके भीतरघात और अनुशासनहीनता की जानकारी के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बना दी गई थी। समिति ने 5 जुलाई तक की मियाद तय की थी कि जिसे भी इस संबंध में शिकायत करनी हो वह कांग्रेस के ई-मेल आईडी पर शिकायत भेजे।