बिजली दफ्तर में घुसा बारिश का पानी, कंप्यूटर और रिकार्ड का हुआ नुक्सान 

जैतों,16 जुलाई - (गुरचरण सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - कल से हो रही बारिश से स्थानीय बिजली दफ्तर, जोकि मुख्य सड़क से करीब 6 फुट नीचे है में बारिश का पानी घुसने से दफ्तर के कंप्यूटर और रिकार्ड का बड़े स्तर पर नुक्सान हुआ है। वहीं शहर के निचले इलाकों, बाजारों में पानी जमा होने से दुकानदारों के कारोबार पर भी प्रभाव पड़ा है और कई दुकानदार तो अपनी दुकानों भी नहीं खोल सके, क्योंकि कई दुकानों में भी पानी जमा होने के कारण सीवरेज विभाग और नगर कौंसिल जैतों द्वारा किये गये पानी की निकासी के प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी है। बिजली कर्मचारी अवतार सिंह ने बताया है कि बीती रात से हो रही बारिश से दफ्तर की बाहरी  दीवार गिरने से सड़क पर जाने वाला बारिश का पानी दफ्तर में घुस गया। जिसने कंप्यूटर, पब्लिक फाइलें, मीटर आदि दफ्तर के रिकार्ड को नुक्सान पहुंचाया है। बारिश का पानी जमा होने के चलते यहां पहुंचे लोग भी बिजली का बिल नहीं भर सके।