पुलिस ने लापता हुई बच्ची को ढूंढकर किया परिजनों के हवाले
जालंधर, 3 अगस्त - (पवन) - जालंधर के मिट्ठापुर से लापता हुई 10 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने ढूंढने में सफलता हासिल की है। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद लड़की को परागपुर से ढूंढ लिया गया है जिसके लापता होने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। परागपुर चौंकी के इंचार्ज एएसआई नरिन्दर मोहन ने फोटो से लड़की की पहचान करके डिवीज़न नंबर 7 को सूचित किया और लड़की को उसके परिजनों के हवाले किया। जानकारी के अनुसार टीवी टूटने पर अपने पिता की डांट से डरकर लड़की घर से चली गई थी।
#लापता
#बच्ची
#पुलिस
#सफलता