टैक्सी स्टैंड के चालकों के बीच विवाद को लेकर चली गोली

टांगरा (अमृतसर), 08 अगस्त - (हरजिन्दर सिंह कलेर) - टांगरा के नजदीक टैक्सी स्टैंड वालों में आपसी तकरार होने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। टांगरा टैक्सी स्टैंड के चालक और तरनतारन टैक्सी के चालकों की आपसी तकरार के कारण यह गोली चली। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है। 

#टैक्सी स्टैंड
# चालकों
#विवाद
#गोली