सब डिवीजन श्री आनंदपुर साहिब के दरिया सतलुज के नजदीकी गांव पानी में डूबे 

श्री आनंदपुर साहिब,18 अगस्त - (करनैल सिंह,जेएस निक्कूवाल) - बीते दिन से ही दरिया सतलुज में भाखड़ा डैम से छोड़े करीब 32,000 क्यूसिक पानी और लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बरसाती खड्डों और सवा नदी में आये भारी मात्रा में पानी ने सब डिवीजन श्री आनंदपुर साहिब के दर्जन के करीब गांवों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके चलते गांव बुर्ज, चन्दपुर बेला, बल्लोवाल, गज्जपुर, हरीवाल आदि का बाहरी संपर्क टूट जाने से लोगों के बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम ने कमान संभाल ली है। भारी मात्रा में आये पानी ने नंगल-अम्बाला रेलवे मार्ग को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिसके चलते प्रशासन और रेलवे विभाग द्वारा उक्त मार्ग पर चलने वाली दर्जनों गाड़ियों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। नंगल से आज प्रातःकाल रवाना हुई शताब्दी गाड़ी को रूपनगर में रोक दिया गया है, जिस कारण बड़ी संख्या में यात्री रास्ते में ही फंस गए हैं।