खतरे के निशान से पार हुआ भाखड़ा डैम, रूपनगर में रेड अलर्ट  

लुधियाना,19 अगस्त - (पुनीत बावा) - लगातार हो रही भारी बारिश से भाखड़ा डैम में जलस्तर काफी बढ़ गया और यह अब खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इस कारण आज भी भाखड़ा डैम के गेट खुले रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, डैम के गेट खोलकर दोपहर 1 बजे 6 फुट, दोपहर 2 बजे 7 फुट और दोपहर 3 बजे 8 फुट पानी छोड़ा जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब भाखड़ा डैम में पानी स्टोर नहीं किया जायेगा और जितना पानी आयेगा, सारा ही सतलुज दरिया में छोड़ा जायेगा। इस कारण रूपनगर जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और डीसी डॉ. सुमित जारंगल ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस कारण डीसी ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।