बरजिंदर पाल हत्या मामले का दोषी गिरफ्तार 

नाभा, 25 अगस्त - (कर्मजीत सिंह /अमनदीप सिंह लवली) - शहर नाभा में पिछले दिनों 21 अगस्त को बरजिंदर पाल उर्फ पाला का मैस गेट में चाकू के साथ वार करके एक नौजवान द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस संबंधी पुलिस ने कार्यवाही करते हत्या करने वाले नौजवान दविन्दर प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये दोषी का रिमांड लेकर जांच कर रही है।

#बरजिंदर पाल
# हत्या
# दोषी
#गिरफ्तार