कल होगा ब्लॉक समिति मलौद के चेयरमैन का चयन - एसडीएम पायल

मलौद, 28 अगस्त - (कुलविन्दर सिंह निज़ामपुर) - उप मैजिस्ट्रेट पायल मैडम स्वाति टिवाणा ने कहा कि 2016 में नये बने ब्लॉक मलौद की पंचायत समिति  के पहली बार हुए चुनाव के दौरान चुने गए 15 ब्लॉक समिति के सदस्यों द्वारा कल 29 अगस्त को प्रातःकाल 11 बजे ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के निर्देशों के अनुसार चेयरमैन और उप-चेयरमैन का चयन किया जायेगा।

#ब्लॉक समिति
#मलौद
#चेयरमैन
# चयन
# एसडीएम पायल