इमरान द्वारा ऑन-अराईवल वीजे जारी करने के फैसले की जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने की प्रशंसा
तलवंडी साबो, 4 सितम्बर - (रणजीत सिंह राजू) - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों के मौके पाक स्थित धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वाले सिक्ख श्रद्धालुओं के लिए ऑन-अराईवल वीजे जारी करने के फैसले की श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने प्रशंसा की है। इस संबंधी उन्होंने कहा कि इससे सिक्ख अपने गुरूधामों के खुले दर्शन-दीदार कर सकेंगे।
#इमरान
#ऑन-अराईवल वीजे
#फैसले
#जत्थेदार
# प्रशंसा