ट्रॉले और कार की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
तपा मंडी,11 सितंबर - (प्रवीण गर्ग) - स्थानीय बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर धागा मिल के समीप आज हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रॉला सड़क के किनारे पर खड़ा था जिसको पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार निर्मल सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी घुड़ैली और उसका साथी मोदन सिंह पुत्र शेर सिंह घायल हो गए, जिनको तुरंत तपा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां मोदन सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं निर्मल सिंह को डॉक्टरों ने प्राथमिक सहायता देकर दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया है।
#ट्रॉले
#कार
# टक्कर
# मौत
# घायल