उड़ान प्राजैक्ट आज होगी पंजाब के सरकारी स्कूलों में आम ज्ञान की परीक्षा 

संगरूर, 16 सितम्बर (धीरज पशौरिया): वर्ष 2012 में जिला संगरूर के गांव बेनड़ा से शुरू हुआ आम ज्ञान का प्राजैक्ट उडान एक और कदम आगे बढ़ाने जा रहा है। 17 सितम्बर को पंजाब के सरकारी स्कूलों में इस प्राजैक्ट संबंधी आम ज्ञान की पहली परीक्षा होने जा रही है जिसमें इन स्कूलों के 6वीं से 12वीं कक्षा तक करीब 13.21 लाख छात्र भाग लेंगे। इस परीक्षा में इन कक्षाओं के छात्रों की 100 प्रतिशत शिरकत जरूरी है। 2013 में इस प्राजैक्ट को तत्कालीन डी.जी.एस.ई.  काहन सिंह पन्नू द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में लागू करने के बाद अब शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार इस प्राजैक्ट में विशेष रूचि ले रहे हैं। एस.सी.ई.आर.ई. के डायरैक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह जो इस प्राजैक्ट की कमान संभाल रहे हैं प्रिंसीपलों, मुख्य अध्यापकों तथा अध्यापकों के सहयोग से प्राजैक्ट को बुलंदियों पर ले जा रहे हैं। यह परीक्षा 17 सितम्बर को सभी स्कूलों में सुबह 8.30 से 9.30 बजे होगी।