आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 2019 में 7 प्रतिशत बढ़कर 6.8 अरब डालर हुई : रिपोर्ट 

मुंबई, 19 सितम्बर (भाषा): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘ब्रांड वैल्यू’ 2019 में सात प्रतिशत बढ़कर 6.8 अरब डालर हो गयी है जिसमें इसकी मुंबई और चेन्नई फ्रेंचाइजी तेजी से ऊपर बढ़ रही हैं।  ‘डफ एंड फेल्प्स’ कंसलटेंसी फर्म की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। कंपनी ने गुरूवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि शाहरूख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स और विवादों से घिरे विजय माल्या की बेंगलुरू फ्रेंचाइजी की कीमत में आठ प्रतिशत की कमी आयी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2008 में प्रीमियर टी20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की थी जिसमें कोरपोरेट जगत की आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। इसकी सफलता को देखकर बाद में दो और टीमों को शामिल किया लेकिन फिर संख्या आठ हो गयी है।  मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस चार सत्र की विजेता है, उसकी कीमत में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिससे उसकी ब्रांड वैल्यू अब 809 करोड़ रूपये की हो गयी है जिससे यह आईपीएल की सबसे मूल्यवान टीम बन गयी जबकि इंडिया  सीमेंट्स  की चेन्नई सुपरकिंग्स की ब्रांड वैल्यू में 13.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब इसकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 732 करोड़ रूपये की है।