550वें प्रकाश पर्व मौके मुख्य समागम में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति 

अमृतसर, 20 सितम्बर (जसवंत सिंह जस्स) : गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक प्रकाश पर्व के मौके पर शिरोमणि कमेटी द्वारा 12 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में करवाए जाने वाले मुख्य समागम में राष्ट्रपति राम नाथ कोबिंद भी शिरकत करेंगे। इस संबंधी उन्होंने शिरोमणि कमेटी द्वारा दिया गया निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। शिरोमणि कमेटी के मुख्य कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन में निमंत्रण पत्र देते समय शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल, शिरोमणि अकाली के प्रधान और सुखबीर सिंह बादल केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदड़ मौजूद थे। भाई लौंगोवाल ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा है कि इस ऐतिहासिक मौके पर हाजिर होना उनकी खुशकिस्मती होगी। इस मौके पर सिख प्रतिनिधिमंडल द्वारा रामनाथ कोविंद को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया गया। वर्णनीय है कि सिख पंथ की प्रतिनिधि धार्मिक संस्था शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोह में शमूलियत के लिए देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।