ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के सीईओ से मिले पीएम मोदी

ह्यूस्टन, 22 सितम्बर - 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनर्जी सिटी के नाम से मशहूर ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के सीईओ के साथ मुलाकात की। एनर्जी के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को विस्तार देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान भारत और अमेरिका ने टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के लिए मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पांच टन एलएनजी के लिए दोनों देशों के बीच एमओयू साइन किया गया। टेल्यूरियन और पेट्रोनेट ने इसके लिए ट्रैन्ज़ैक्शन एग्रीमेंट को मार्च, 2020 तक अंतिम रूप देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस बैठक में करीब 16 कंपनियों के सीईओ मौजूद थे।