भारत-पाकिस्तान सीमा के नज़दीक से हेरोइन बरामद 

अटारी, 2 अक्टूबर - (रुपिंदरजीत सिंह भकना) - बीएसएफ की 138वीं और 88वीं बटालियन ने सीमावर्ती चौंकी बरोपाल और रोड़ांवाला के पास से हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है, जबकि दोनों स्थानों से पाकिस्तानी तस्कर गोलीबारी के दौरान पाकिस्तान की ओर फरार होने में सफल हो गए।

#भारत-पाकिस्तान
#हेरोइन
# बरामद