टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था : रोहित

विशाखापट्टनम, 6 अक्तूबर (एजेंसी): बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार खेलते हुए यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टैस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।  रोहित ने इस मैच की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए। दोनों पारियों में रोहित ने 13 छक्के लगाए और वसीम अकरम का एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का 23 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अपने खेल का लुत्फ उठाते हुए टीम को अच्छी स्थिति में लाने पर था। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं विकेट पर जाकर अपना श्रेष्ठ देना चाहता था। मेरे लिए पारी शुरू करने एक शानदार मौका था। मैं इस मौके के लिए सबका धन्यवाद करना चाहूंगा। खासतौर पर इसलिए क्योंकि मैंने यह काम पहले नहीं किया था। हमारा ध्यान मैच जीतने पर था और हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे।’’ रोहित ने कहा कि कुछ साल पहले उनसे कहा गया था कि वह टेस्ट मैचों में पारी की शुरूआत कर सकते हैं और यही कारण है कि वह नेट्स पर नई गेंद से अभ्यास किया करते थे।