पंजाब के बाज़ारों में त्यौहारों के मद्देनज़र सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने के आदेश

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (विक्रमजीत सिंह मान) : त्यौहारों के मद्देनज़र बाज़ारों में लोगों की भीड़ के माहौल को देखते हुए पंजाब पुलिस प्रमुख द्वारा सुरक्षा प्रबंधों को सख्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब पुलिस हैडक्वार्टर के सूत्रों के अनुसार डी.जी.पी. पंजाब ने सभी पुलिस कमिश्नरों और ज़िला पुलिस प्रमुखों को संबंधित भीड़ वाले इलाकों और बाज़ारों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और पूरी नज़र रखने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले पंजाब पुलिस प्रमुख द्वारा एक आदेश जारी कर पंजाब पुलिस के मुलाज़िमों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। 
सूत्रों के अनुसार भीड़ वाले इलाकों में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पंजाब पुलिस प्रमुख द्वारा जारी किए गए आदेशों को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए हथियारों की सप्लाई के मामले में पकड़े गए आतंकवादियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी खुफिया एजैंसी दीपावली के मौके पर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं। पाकिस्तान से पंजाब की सीमा ज़िलों में ड्रोनों के ज़रिए हथियार और नशा सप्लाई किए जाने की घटनाएं सामने आने के बाद सभी बार्डर ज़िलों में सुरक्षा प्रबंधों को कड़े करते हुए इन ज़िलों को संवेदनशील भी घोषित कर दिया गया है और इनमें सुरक्षा प्रबंधों को लेकर खुफिया तंत्र भी सरगर्म हो गया है। डी.जी.पी. ने सभी पुलिस कमिश्नरों और ज़िला पुलिस प्रमखों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था भी लगातार समीक्षा करने और उसकी रिपोर्ट हैडक्वार्टर भेजने के आदेश भी दिए हैं। पंजाब की जेलों पर भी रखी जा रही है नज़र : पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों और कथित अपराधियों द्वारा की जा रही कार्रवाईयों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के खुफिया तंत्र द्वारा इन दिनों जेलों में भी विशेष नज़र रखी जा रही है।