सिरसा पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन, भव्य स्वागत

सिरसा, 13 अक्तूबर (सचदेवा) : गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन ननकाना साहिब पाकिस्तान से शुरु होकर भारत के विभिन्न राज्यों से होता हुआ देर रात्रि को सिरसा पहुंचा।  श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में पहुंचने पर नगर कीर्तन का श्रद्धालुओं द्वारा फूलों से भव्य स्वागत किया गया। फूलों से सजी पालकी में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष श्रद्धालुओं ने शीश निवाया। नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारे कर रहे थे। नगर कीर्तन के आगे-आगे श्रद्धालु झाडू लगाकर सड़कों की सफाई में जुटे हुए थे। सुबह नगर कीर्तन  गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से शुरु होकर विभिन्न बाजारों से होता हुआ डब्बवाली के लिए रवाना हुआ। इस दौरान एसजीपीसी एक्जीक्यूटिव सदस्य संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने श्री गुरुग्रंथ साहिब महाराज जी के पवित्र सरूप की सेवा पालकी साहिब तक सुशोभित की। तत्पश्चात पांच प्यारों को संत बाबा गुरमीत सिंह ने सिरोपे भेंट किए। देर रात्रि तक श्रद्धालु नगर कीर्तन के स्वागत के लिए सड़कों पर बैठे रहे। जैसे ही नगर कीर्तन सिरसा पहुंचा तो श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।