प्रकाश पर्व के लिए 5 नवम्बर को पहला जत्था होगा रवाना

अमृतसर, 15 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में शमूलियत करने वाले जत्थों के लिए दो विभिन्न तारीखें तय की गई हैं। इसके बारे जारी की गई सूचियों में पाक ने यह भी साफ किया है कि करतारपुर गलियारे का उद्घाटन 8 नवम्बर को किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश पर्व के मद्देनज़र भारतीय सिख यात्रियों का पहला  का पहला जत्था 5 नवम्बर वाघा रेलवे स्टेशन से विशेष गाड़ियां और जे.सी.पी. अटारी द्वारा सड़क रास्ते गुरुद्वारा जन्मस्थान श्री ननकाना साहित के लिए रवाना होंगे। इस जत्थों में यात्रियों की संख्या 2500 के लगभग रहने की संभावना है। इसके बाद 6 नवम्बर को एक ओर जत्था सड़क और रेलवे के रास्ते श्री ननकाना साहिब के लिए रवाना होंगे और इसमें यात्रियों की संख्या 3000 के करीब रहेगी। लाहौर से बाबर जालन्धरी ने इसके बारे ‘अजीत समाचार’ के साथ देर सायं जानकारी साझी करते हुए बताया कि 5 और 6 नवम्बर को पाकिस्तान पहुंचे जत्था 7 नवम्बर को श्री ननकाना साहिब में रुकेगा और 8 नवम्बर को 3000 के लगभग यात्रियों को विशेष बसों द्वारा करतापुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए ले जाया जाएगा। यह यात्री उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के उपरांत 9 नवम्बर को बसों द्वारा वापिस श्री ननकाना साहिब पहुंचेंगे। 10 व 11 नवम्बर को श्री ननकाना साहिब के स्थानीय गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करने के उपरांत 12 नवम्बर को प्रकाश पर्व मौके श्री अखंड साहिब के भोग के उपरांत गुरुद्वारा जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब से गुरुद्वारा श्री कियारा साहिब तक विशाल नगर कीर्तन सजाया जाएगा। इस उपरांत 13 नवम्बर को 5 नवम्बर वाले जत्थे को और 14 नवम्बर को 6 नवम्बर वाले जत्थे को भारतीय के लिए रवाना किया जाएगा।