उपचुनावों में धांधली के खिलाफ चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा

जालन्धर, 17 अक्तूबर (मेजर सिंह): पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के हो रहे उपचुनाव में किसी भी तरह की धांधली या गड़बड़ी को रोकने हेतु केन्द्रीय चुनाव आयोग ने शिकंजा करने के आदेश जारी किए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा  कि चारों उपचुनाव वाले क्षेत्रों में हर बूथ हेतु केन्द्रीय विभागों के अधिकारियों को माईक्रो आब्ज़र्वर स्थापित किया जा रहा है ताकि इन क्षेत्रों में होने वाली पल-पल की सरगर्मी पर पैनी निगाह रखी जाए और आजाद तथा निष्पक्ष चुनाव हेतु तुरन्त योग्य कदम उठाए जा सकें। अकाली दल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उपचुनावों में घोटाले एवं सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की आशंकाएं व्यक्त की थी। आयोग के सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु सारे क्षेत्रों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सारे क्षेत्रों का चुनाव सक्रियता पर चुनावों वाले दिन पंजाब के चुनाव आयोग को वैब कास्टिंग द्वारा निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। दल की शिकायत पर आयोग दाखा पुलिस थाने के प्रमुख की पहले ही बदली कर चुका है। अकाली दल के वक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने आयोग द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर तसल्ली व्यक्त करते कहा है कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग संहिता का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।