भारत में बड़े हमले की फिराक में आतंकी

 नई दिल्ली, 17 अक्तूबर (इंट): जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद से आतंक का आका पाकिस्तान और आतंकी संगठनों की नींद हराम हो गई है। आतंकी संगठन किसी तरह से भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में हैं, लेकिन भारतीय एजैंसियों की चौकसी के चलते उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। एनआईए ने गुरुवार को खुफिया एजेंसियों को जानकारी दी है कि आतंकवादी दीवाली पर भारत में हमला करने की सोच रहे हैं, जिसमें पांच आंतकी भारत और नेपाल सीमा पर देखे गए हैं। जंगल रेलवे क्रासिंग गोरखपुर में भी कुछ आतंकी होने की सूचना मिली है। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने खुफियां एजेंसियों को बताया कि आतंकियों ने कहा है कि इस बार दीवाली धमाकेदार होगी, जिसे पूरा हिंदुस्तान देखेगा। आतंकियों ने कहा कि वह अभी नेपाल जा रहे है और 17 अक्तूबर को दिल्ली में एकत्र होंगे तब तक कुछ लोग कश्मीर से भी वहां पहुंच चुके होंगे। जानकारी के मुताबिक आतंकी सफेद रंग की डिजायर गाडी में मौजूद थे। एनआईए की सूचना के बाद खुफिया विभाग और सुरक्षाबलों में हंड़कंप मचा हुआ है। वहीं फोर्स के बड़े अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।