पाक के एफ-16 ने किया था भारतीय यात्री विमान का पीछा

नई दिल्ली, 17 अक्तूबर (इंट): पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के फाइटर जेट एफ-16 ने नई दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइसजेट के विमान का अपनी हवाई सीमा में करीब एक घंटे तक पीछा किया। यह घटना 23 सितम्बर की है। पाकिस्तान के दो एफ-16 विमानों ने स्पाइसजेट के विमान को हवा में रोकने की कोशिश की। स्पाइसजेट विमान में 120 यात्री सवार थे। उसके पीछे पड़े दो एफ-16 विमानों ने स्पाइस जेट के पायलट से विमान कुछ नीचे लाने और फ्लाइट की पूरी डिटेल देने को कहा। स्पाइस जेट का यह एसजी-21 विमान काबुल के लिए उड़ा था जिसमें 120 सवारी थे। यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपनी एयरस्पेस को बंद नहीं किया था। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइस जेट के पायलट ने एफ-16 के पायलट से कहा,‘यह भारतीय व्यावसायिक विमान स्पाइस जेट है जो यात्रियों को लेकर काबुल जा रहा है।’ सूत्रों के हवाले से एएनआई ने कहा कि स्पाइस जेट के यात्रियों ने एफ-16 विमान और उसके पायलटों को आसपास देखा। सूत्रों के मुताबिक, हर विमान का अपना एक कोड होता है। ऐसे ही स्पाइस जेट का कोड एसजी था जिसे पाकिस्तानी पायलट भ्रम में आईए यानी इंडियन आर्मी या इंडियन एयरफोर्स समझ गए। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) एक अधिकारी ने एएनआई से कहा, भ्रम दूर होने के बाद पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16 ने अफगानिस्तान की सीमा तक स्पाइसजेट विमान का एस्कॉर्ट किया।