श्री हरिमंदिर साहिब आ रहे 90 देशों के राजदूतों का शिरोमणि कमेटी करेगी सम्मान

अमृतसर, 19 अक्तूबर (राजेश कुमार) : श्री हरिमंदिर साहिब में 22 अक्तूबर को दर्शन करने पहुंच रहे 90 देशों के राजदूतों का शिरोमणि कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके मद्देनजर शिरोमणि कमेटी द्वारा तैयारीयों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि इस संबंध में शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर प्लाजा में एक विशेष पंडाल लगाया जा रहा है जहां शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल मेहमानों का स्वागत करेंगे और यहीं पर ही उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेहमानों के सम्मान के लिए प्लाजा में विशेष पंडाल की रूप-रेखा बनाई गई है और प्रबंधकीय जिम्मेवारियां निर्धारित कर दी गई हैं। वहीं आज जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारीयों का जायजा लिया गया। इस मौके पर डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों, पुलिस कमिशनर सुखचैन सिंह, एडिशनल कमिशनर नगर निगम संदीप ऋषि, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि श्री हरिमंदिर साहिब आ रहे 90 देशों के इन राजदूतों के साथ भारत के शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी होेंगे।