गृह मंत्रालय गलियारे की बागड़ोर बीएसएफ को सौंपने की तैयारी में 

बटाला, 21 अक्तूबर (काहलों) : चाहे कि आम तौर पर इमीग्रेशन डयूटी पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स को तैनात किया जाता रहा है, परंतु करतारपुर साहिब गलियारे की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) को सौंपी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के मध्य करतारपुर साहिब गलियारा पर इमीग्रेशन चैक पोस्ट (आई.पी.सी.) को सीमा सुरक्षा बल के हवाले करने की आज्ञा दे दी है। बी.एस.एफ. रास्ता खुलने सेपहले इसका चार्ज संभाल लेगी। सुरक्षा बलाें के विशेष दस्ते डेरा बाबा नानक में पहुंचने शुरु हो चुके हैं। सुरक्षा बल यात्रियों के टर्मिनल की इमारत और रास्ते की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेगी। अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अभी वो कंपनियों की संख्या बारे सुरक्षा कारणों के तहत जानकारी नहीं दे सकते, परंतु श्री करतारपुर साहिब गलियारा खुलने और उद्घाटन से पहले चैक पोस्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल को दे दी गई है।