हलका दाखा पहले दौर में अकाली दल-गठजोड़ उम्मीदवार इयाली 569 वोटों से आगे

मुल्लांपुर-दाखा, 24 अक्तूबर - (निर्मल सिंह धालीवाल) - हलका दाखा उपचुनाव के लिए आज हो रही वोटिंग की संख्या के पहले राउंड में कुल 8158 वोटिंग हुई, जिसमें शिरोमणि अकाली दल-गठजोड़ उम्मीदवार मनप्रीत इयाली को 4041, कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार 3472, लोक इंसाफ पार्टी उम्मीदवार सुखदेव सिंह चक्क को 450, आम आदमी पार्टी उमीदवार को अमनदीप सिंह मोही को वोटें मिलीं। संख्या के पहले दौर में अकाली दल-गठजोड़ उम्मीदवार मनप्रीत सिंह इयाली 569 वोट के फर्क से आगे चल रहे हैं। 

#हलका दाखा