पराली जलाने पर गुरूहरसहाए पुलिस ने 10 किसानों पर किया मामला दर्ज 

गुरूहरसहाए, 08 नवंबर - (हरचरण सिंह संधू) - पंजाब सरकार की ओर से की गई अपील के बावजूद भी पराली जलाने को लेकर सरकार ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इस दौरान गुरूहहरसहाए पुलिस ने अलग-अलग गांवों के 10 किसानों पर पराली जलाने को लेकर आईपीसी की धारा 188 के अधीन मामला दर्ज किया है। 

#पराली
#जलाने
# गुरूहरसहाए पुलिस
#किसानों
#मामला
# दर्ज