अमृतसर के बाद अब डेराबस्सी में भी लगे इमरान और सिद्धू के होर्डिंग्स
डेराबस्सी, 10 नवंबर - (शाम सिंह संधू) - अमृतसर के बाद अब डेराबस्सी में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पंजाब के पूर्व कैबनिट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स लगे हैं, जोकि शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से कुछ दिन पहले अमृतसर में भी इमरान खान और सिद्धू के होर्डिंग्स लगे थे।
#अमृतसर
# डेराबस्सी
#इमरान
# सिद्धू
# होर्डिंग्स